शहीद जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पहुंचा पैतृक गांव रामपुर दिघार

The dead body of martyr jawan reached native village Rampur Dighar on Friday
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

शहीद जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पहुंचा पैतृक गांव रामपुर दिघार
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह डीएम रविंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद
अंतिम दर्शन करने घर से घाट तक दर्शन को उमड़ी भीड़
सीआरपीएफ के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

बलिया. जनपद के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर दिघार गांव निवासी सीआरपीएफ में असम अरुणाचल सीमा पर तैनात शहीद सुनील कुमार पांडे का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पैतृक गांव रामपुर पहुंचा. पार्थिव शरीर को लेकर सीआरपीएफ के जवान शुक्रवार को सुबह गांव पहुंचे जहां दरवाजे पर हजारों लोग अपने लाड़ले के अंतिम दर्शन के लिए खड़े थे.

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी गण एवं क्षेत्रीय जनता की भारी भीड़ अंतिम दर्शन के लिए मौजूद थी. पैतृक गांव से अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई और गंगा घाट पर सुनील कुमार पांडे अमर रहे के नारे लगाते हुए जनपद वासी घाट तक पहुंचे.

सीआरपीएफ के जवानों ने अपने बिछुड़े साथी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उस समय घाट पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम थी. उनके पुत्र ने पिता को मुखाग्नि दी.उस समय सभी के आंखों में आंसू थे. शहीद सुनील पांडे का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया.