जननायक चंद्रशेखर की मनाई गई 95 वीं जयंती

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. चंद्रशेखर विचार मंच एवं शेखर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को जननायक चंद्रशेखर की 95वीं जयंती चंद्रशेखर उद्यान में सर्व धर्म समभाव प्रार्थना सभा के रूप मे मनाई गई.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि स्व. चंद्रशेखर के अन्नय सहयोगी रहे गौरीशंकर सिंह ने सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू के साथ संयुक्त रूप से चंद्रशेखर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया.

अपने संबोधन में गौरीशंकर ने कहा कि चंद्रशेखर जी ने हमेशा स्वाभिमान, निर्भिकता और संबधो के निर्वहन की राजनीति की. कहा कि चंद्रशेखर जैसे लोग कभी सदियों मे पैदा होते हैं. इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद रविशंकर ने कहा कि चंद्रशेखर जी आज हमारे बीच नहीं हैं. उनके जन्मदिन पर हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम किसी को भूखा नहीं सोने देंगे. कहा कि उनके जयन्ती पर यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. अवसर पर सभी धर्म गुरूओं द्वारा प्रार्थना की गई.

इस मौके पर शेखर फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल सिंह ने चंद्रशेखर उद्यान में वृक्षारोपण किया. वरिष्ठ सदस्य मनोज सिंह ने जिले भर से आये चंद्रशेखर के लोगो का स्वागत किया. इस अवसर पर विशेष रूप से श्याम बहादुर सिंह, अनिरुद्ध सिंह, आलोक सिंह झुनझुन, पूना सिंह ब्लाक प्रमुख, सूर्य बली सिंह, मनोज सिंह, अमित सिंह बघेल , दिग्विजय पांडे, उत्कर्ष सिंह, तेजा सिंह, दिनबन्धु सिंह व करण सरावगी आदि उपस्थित रहे.

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

 

कर्जे की जाल से मुक्ति के लिए चन्द्रशेखर की बातों को जन जन तक पहुंचाएं – रामगोविंद चौधरी

बांसडीह. सामाजिक और राजनीतिक जीवन में ईमान और सादगी के पर्याय उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि कर्जे की जाल से देश को मुक्त कराने के लिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि हम लोग देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर की बातों को जन जन तक पहुंचाएं और इसके लिए संघर्ष तेज करें.

मेट्रो सिटी अपार्टमेंट में आज रविवार को देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर देश के एक मात्र ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने बिना लाग-लपेट के अपने जीवन काल में बार बार कहा कि नई आर्थिक नीति देश को विदेशी कर्जे की जाल में फंसा देगी. इसकी वजह से हमारी स्थिति उन देशों जैसी हो जाएगी जो दुनियां में दया की नज़र से देखे जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकारों ने उनकी बात नहीं मानी. परिणाम, आज देश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. वर्तमान में हम विकासशील देशों की सूची से बाहर हैं और हमारा रुपया दीन हीन स्थिति में पहुँच गया है.

पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने पत्रकार द्विग्विजय सिंह, अजित कुमार ओझा और मनोज गुप्ता की गिरफ्तारी के विरोध में बलिया में हुई सफल बंदी के लिए बलिया के पत्रकारों और बलिया की बहादुर जनता की जमकर तारीफ की और कहा कि इस बंदी के बाद भी पत्रकार साथी रिहा नहीं किए गए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ करवाई नहीं हुई तो बागी बलिया के ईमान और सुचिता में विश्वास करने वाले सभी लोग सीधी लड़ाई के लिए विवश होंगे.

इस अवसर पर राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रतनसेन सिंह, पौरुष सिंह, राजेन्द्र यादव, संदीप यादव, राम प्रताप सिंह यादव, डाक्टर रितेश यादव, पवन सिंह, इंद्रजीत यादव, रामाधार यादव और रजत पाण्डे आदि भी शामिल थे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

 

 

जननायक चन्द्रशेखर जी के जयंती पर ट्रस्ट के सदस्यों ने लिया संकल्प

बलिया. पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चन्द्रशेखर जी जयंती पर उनके विचार जिसमें उन्होंने कहा है कि विपरीत परिस्थितियों में जो अकेले खड़े होने का साहस करते हैं वहीं इतिहास का निर्माण करते हैं उन्हीं विचार से प्रभावित होकर सामाजिक संगठन कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा चलाए जा रहें निःशुल्क रोजगार परक प्रशिक्षण अभियान के तहत वर्ष 2013से आज तक गांव गांव में जाकर फल संरक्षण, मोमबत्ती, अगरवत्ती,विन्दीं,सिलाई कढ़ाई बुनाई आदि का हुनर सिखाया गया ताकि गांव गांव में लघु उद्योग का स्थापना हो सकें और लोग आत्मनिर्भर,बन सके.

इस अवसर पर कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि जनपद में हजारों महिलाओं, छात्र छात्राओं, किसानों आदि को प्रशिक्षण दिया गया है,साथ आगे भी अग्रसर है अनुदेशक हरिशंकर बर्मा ने कहां सही समय पर सही निर्णय लेना ही कामयाबी का मंत्र है.अब भी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बहुत सारे लोग रोजगार से कम पूंजी निवेश कर जुड़े हैं. इस कार्यक्रम में बबीता ,रेनू, शीला, संजय कुमार, आदि लोग मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)