इस हफ्ते से वेक्सिनेशन में आई तेजी, आगे भी रहें कायम: मण्डलायुक्त

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव की ओर से मिले निर्देश के बाद कमिश्नर व डीएम ने की बैठक

बलिया: मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत और जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने वेक्सिनेशन की रफ्तार में और तेजी लाने के लिए शुक्रवार को विकास भवन में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की. निर्देश दिया कि जिन लोगों को वेक्सीन का कोई डोज़ नहीं लगा है, उन लोगों को जल्द से जल्द वेक्सीनेट कर दिया जाए. विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव की ओर से मिले निर्देश के बाद कमिश्नर व डीएम ने जिले के अधिकारियों को अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा.

मंडलायुक्त ने कहा कि विगत हफ्ते में वेक्सीनेशन में बहुत तेजी से प्रगति बढ़ी है. एक हफ्ते के अंदर ढाई गुना वेक्सीनेशन बढ़ा लिया गया है. यह ऐसे ही आगे भी बना रहे. उन्होंने कहा कि जिले के ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर अच्छे से काम कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में निगरानी समितियां बनाई गई हैं, जो इन सब पर नजर रखी हुई है. उधर, वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के अनुरोध पर मुख्य सचिव ने जनपद के लिए एडवांस वेक्सीनेशन तुरंत भेजने के निर्देश दिए. सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ नीरज कुमार पांडे व अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)