गांवों में डेंगू मलेरिया जांच के लिए टीम गठित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेल्थरारोड, बलिया. पूरे प्रदेश में पाव पसार रहे डेंगू के लिए स्थानीय स्वास्थ्य महकमा मुस्तैद दिख रहा है। सीएचसी सीयर अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह द्वारा गांवों में डेंगू , मलेरिया और विडाल जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।

बुधवार को क्षेत्र के तरछापार व अखोप गांव में डेंगू का इलाज कराकर आये तीन मरीजों की सूचना मिलने अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने जांच टीम को भेजकर अखोप में मरीजो के परिजनों समेत अगल- बगल के 25 लोगो का जांच कराया। जिसमे महेश कुमार , जानकी, गुलशन , नदीम 28 वर्ष , ममता , उषा, फरजाना, सचिन कुमार का जांच किया गया। वहीं तरछापार गांव में ग्राम प्रधान की देखरेख में अनिता 30 वर्ष, सृष्टि 23 वर्ष, माला देवी, सरिता, सुरसती, अंकुश, दीपक, सरोज, रविकुमार, गोलू, प्रतिमा, संध्या, सोनमती का मलेरिया, डेंगू व विडाल जांच किया गया । जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट सामान्य आया। जांच टीम में डॉ सतीश कुमार, एलटी सुशील कुमार, बीएचडब्लू ज्योति, एआरओ आनन्द कुमार शामिल रहे।

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)