गांवों में डेंगू मलेरिया जांच के लिए टीम गठित

बुधवार को क्षेत्र के तरछापार व अखोप गांव में डेंगू का इलाज कराकर आये तीन मरीजों की सूचना मिलने अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने जांच टीम को भेजकर अखोप में मरीजो के परिजनों समेत अगल- बगल के 25 लोगो का जांच कराया.

सरयू नदी का कहर क्षेत्र में लगातार जारी, कयी गांवों को नहीं मिली बाढ़ राहत सामग्री

रविवार की सुबह नदी का जलस्तर 58.38 था जो चौबीस घण्टे के भीतर 20 सेमी घटाव के साथ सोमवार की सुबह 58.18 मीटर पर बह रही है. इसके बाढ़ पीड़ितों की परेशानियां कम नहीं हुई है. क्षेत्र के देवपुर,नवका गांव,धूपनाथ का डेरा, वैद्यनाथ का डेरा आदि गांवों में बाढ़ से अभी भी जलमग्न है. बाढ़ से घिरे गांवों के रहवासियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नदी सरयू के लगातार बढ़ाव की वजह से इस क्षेत्र के विभिन्न गांव अभी भी जलमग्न है.

सुरेमनपुर से अमरशहीद कौशलकुमार के गांव नारायणगढ़ सहित दर्जनों गांवों का इकलौता रास्ता गड्ढों में तब्दील, ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी

ग्रामीणों का आरोप है कि इसके मरम्मत के पैसे सरकार ने स्वीकृत किए, लेकिन सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. कुछ कुछ काम करके मरम्मत के नाम की रस्म अदायगी कर दी गई और आए धन का बंदरबांट कर लिया गया. ऐसा ग्रामीणों का आरोप है.

बेलगाम सत्ता पर जनता लगाएगी लगाम- डॉ रमाशंकर राजभर विधार्थी

पूर्व सांसद रामशंकर विद्यार्थी ने कहा कि बेलगाम सत्ता पर लोक सभा चुनाव में जनता लगाम लगाएगी,सलेमपुर की जनता इस बर्तमान मूक सांसद से मुक्ति चाहती है, मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बाढ़, सूखा ,अग्निबीर योजना से किसान, नौजवान , आम जनता में घोर निराशा है.

गंगा की बाढ़ से फ्लड एरिया के गांवों में मची तबाही, लगातार बढ़ रहा जलस्तर

जनपद मे गंगा की लहरें तबाही मचा रही है. बाढ़ का पानी हाई फ्लड लेबल की ओर बढ़ता जा रहा है. इससे बाढ़ एरिया के निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी पूरी तरह फैल गया है. गायघाट गेज पर नदी और हाई फ्लड लेबल 60.390 के बीच सिर्फ 76 सेमी का फासला है, जबकि जलस्तर में प्रति घंटे एक सेमी का बढ़ाव जारी है.