11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से जीजा साले की करंट लगकर हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सहतवार, बलिया. क्षेत्र के खानपुर में शनिवार के सुबह 5:30 बजे के करीब शौच करने जा रहे जीजा साले की 11000 वोल्ट के बिजली के करंट के चपेट में आने से मौत हो गयी।

 

सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर कई बार घटना घटित होने के बाद भी तार न बदलने से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हल्दी सहतवार मार्ग खानपुर के पास जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम हटवाया।

बिजली के करंट के चपेट में आने से जीजा साले हुई मौत.

बताया जा रहा है कि खानपुर निवासी संदीप तिवारी 18 वर्ष पुत्र राजेश तिवारी अपने जीजा गाजीपुर जिले के नशीदीपुर निवासी अजय पांडे 24 वर्ष पुत्र रमेश पांडे के साथ सुबह शौच करने के लिए जा रहा था अभी घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर गया था कि पहले से खेत में जुट कर गिरा 11000 वोल्ट के तार के चपेट में दोनों आ गये। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। किसी ने घर आकर बताया जीजा साले वहां खेत गिरे पड़े हैं। घरवाले वाले जाकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी।

गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हल्दी सहतवार मार्ग खानपुर के पास लगाया जाम.

दोनों की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।घर वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घर और आसपास के लोग दोनों को उठाकर चिकित्सक के पास ले गये। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में गुस्साए लोगों ने रोड को जाम कर दिया। उनका कहना है कि यहां पर अक्सर तार टूट कर गिरता रहता है। एक वर्ष के अन्दर पाँच छ: लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। बिजली विभाग को कई बार इसका सूचना दी गई है लेकिन कभी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गुस्साए लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर कर शांत कराया।
(श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)