11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से जीजा साले की करंट लगकर हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

खानपुर निवासी संदीप तिवारी 18 वर्ष पुत्र राजेश तिवारी अपने जीजा गाजीपुर जिले के नशीदीपुर निवासी अजय पांडे 24 वर्ष पुत्र रमेश पांडे के साथ सुबह शौच करने के लिए जा रहा था अभी घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर गया था कि पहले से खेत में जुट कर गिरा 11000 वोल्ट के तार के चपेट में दोनों आ गये. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.

निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन तार की जद में आने से मौके पर ही मौत

हादसा बैरिया बाजार के खाकी बाबा के पोखरे के पास हुआ. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान पर हादसा तब हुआ जब मकान निर्माण के लिए हरे बांस की बल्ली बना कर सेटरिंग खोलने का काम चल रहा था. जिसमे ये मजदूर काम कर रहे थे. रेवती नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 06 निवासी त्रिभुवन वर्मा 45 वर्ष निर्माणाधीन मकान में काफी दिनों से मजदूरी का काम कर रहा था.

बार बार टूट रहा हाईटेंशन तार, लोगों में भय व्याप्त

क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती गांव में जानकी देवी पत्नी विश्वनाथ बर्मा के घर के पास बार-बार ग्यारह हजार के हाईटेंशन तार के टूट जाने के कारण लोगों में जानमाल का खतरा मण्डराने लगा है.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महरो गांव में पिकअप के ऊपर मवेशी लाद रहे युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.