राज्य निधि से सहायता प्राप्त करने के लिए दो प्रतियों में अपना आवेदन पत्र जमा करें

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित “शासी निकाय” की बैठक 10 सितम्बर, 2021 द्वारा दिव्यांगजन के लिए “राज्य निधि” से धनराशि व्यय किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है.

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि 14 सितम्बर, 2021 में दिव्यांगजन के हितार्थ 4 प्रकार के वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का प्राविधान है. जिसमें उ०प्र० के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिये प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराना. उत्तरप्रदेश के दिव्यांगजन जिनका खेल व ललित कला, संगीत, नृत्य, फिल्म, थियेटर, साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हो, उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने एवं खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना। दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिये बैंच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण क्रय हेतु वित्तीय सहायता. उप्र के दिव्यांगजन जो गम्भीर बीमारियों यथा-कैंसर, थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया,बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हों अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छांदित न हो, को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता.

 

उपरोक्त श्रेणियों में अर्हता रखने वाले इच्छुक दिव्यांगजन/संस्था, सम्बन्धित श्रेणी के
आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी से प्राप्त कर संबंधित अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ 02 प्रतियों में अपना आवेदन जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे उनकों राज्य निधि” से वित्तीय सहायता प्रदान कराये जाने संबंधी आवश्यक कार्यवाही की जा सके.

राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेला 11 जुलाई को

बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 11 जुलाई को प्रातः 10 बजे से उ0प्र0 शासन के मंशानुरूप प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेला व रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें जनपद स्थित सरकारी अधिष्ठान एम०एस०एम०ई० के अधिष्ठान प्रतिभाग करेंगे। आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो अप्रेन्टिस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए प्रतिभाग कर सकते है. यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र पटेल द्वारा दी गयी है.

 

रिक्त रह गये स्थानों के दृष्टिगत जिला, मण्डल व राज्य स्तर पर हास्टल ट्रायल

बलिया. अजय प्रताप साहू , उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया है कि वर्ष 2022-23 में आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु आयोजित किये गये केन्द्रिय प्रशिक्षण शिविरों के अंतिम चयन / ट्रायल्स उपरान्त प्राप्त मेरिट सूची के अनुसार खिलाड़ियों का प्रवेश हास्टल में किये जाने के बाद भी कुछ खेलों में रिक्त रह गये स्थानों के दृष्टिगत बालिका वर्ग में टेबल-टेनिस, बास्केटबाल एवं तीरंदाजी तथा बालक वर्ग में कबड्डी खेल के राज्य स्तरीय कम्बाइन्ड चयन / ट्रायल्स दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2022 को के०डी०सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में प्रातः 7 बजे से किया जायेगा.

 

जिला स्तरीय बालिका वर्ग में टेबल-टेनिस, बास्केटबाल एवं तीरंदाजी तथा बालक वर्ग में कबड्डी खेल हेतु चयन/ट्रायल का आयोजन दिनांक 8 जुलाई, 2022 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में प्रातः10 बजे से किया जायेगा. दिनांक 1 अप्रैल, 2022 को 15 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी उपरोक्त चयन/ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं. जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 12 जुलाई, 2022 को सुखदेव पहलवान स्टेडियम, आजमगढ़ में आयोजित मण्डलीय चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे। चयन / ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक / बालिका निर्धारित तिथियों में चयन/ट्रायल्स प्रारम्भ होने से पूर्व अपना आवेदन पत्र उपरोक्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में जमा करके चयन/ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं. आवासीय क्रीड़ा छात्रावास खेल निदेशालय उ०प्र० द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके अन्तर्गत प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश देकर विभिन्न खेलो मे नियमित रूप से खेलों के विशेष प्रशिक्षण के साथ ही पढ़ाई, आवास, भोजन, चिकित्सा आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है. जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश के विभिन्न खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में सराहनीय प्रदर्शन करते रहे हैं. आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु चयन व ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, बलिया में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है.

 

दिव्यांग बंधु अपने यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु ग्राम पंचायत से करें संपर्क

बलिया. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि जनपद के समस्त दिव्यांग बंधुओं (जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र हो अथवा ना हो) से अपील की जाती है कि आप अपना यू.डी.आई.डी. कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण हेतु अपने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में तैनात पंचायत सहायक/ कंप्यूटर ऑपरेटर से संपर्क कर www.swavlambancard.gov.in पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें.

पंजीकरण में किसी प्रकार की समस्या आने पर अपने जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (मो० नंबर 94544 64611) अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी (मो० नंबर 941239 5003) अथवा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी (मो० नंबर 90766 00533) (विकास भवन) बलिया से तत्काल संपर्क करें.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)