मनियर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मनियर, बलिया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनियर इंटर कॉलेज के मनोरंजन हाल में मंगलवार के दिन मनाया गया जिसमें आर एस एस के जिला संघचालक भृगुनाथ प्रसाद, मनियर इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक हरेंद्र सिंह , खंड कारवां रविनेश सिंह ने बारी बारी से योगाभ्यास कराया.

 

योग पर प्रकाश डालते हुए हरेंद्र सिंह ने कहा कि योग से मन, मस्तिष्क व तन स्वस्थ रहता है और यह हमारी पुरानी सनातन परंपरा का हिस्सा है. योग करने से शरीर की सभी इंद्रियां काम करने लगती है. थकान आती है एवं अच्छी नींद आती है.

आर एस एस के जिला विभाग कारवा संजय सिंह ने योग पर प्रकाश डालते हुए कहा दुनिया की जितनी संस्कृति है उनमें भारतीय संस्कृति बहुत ही पुरानी है और इस संस्कृति ने 1200 वर्ष तक संघर्ष किया है. ऐसा नहीं है कि वर्ष 2014 से पहले योग नहीं था लेकिन इसे विश्व पटल पर पूरे विश्वास के साथ रखने का प्रयास नहीं किया गया था. योग दिवस पर अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार सहित आदि आसन एवं योगाभ्यास कराया गया.

 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह, देवेंद्र नाथ त्रिपाठ प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह ,हरेंद्र सिंह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुतांशु गुप्ता, प्रभुनाथ उपाध्याय, योगेंद्र सिंह, गोपाल जी सिंह, शुभम प्रताप सिंह , कन्हैया सिंह, सुजीत पाठक, संजीव शुक्ला, शुभम सिंह, कमलेश उपाध्याय, एनसीसी कैडेट्स, विद्यार्थी परिषद के छात्र ,संघ एवं भाजपा से संबंधित लोगों ने हिस्सा लिया.

(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)