हत्या के मामले में आरोपियों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग रघुनाथपुर पिपरपाती के पास नृशंस तरीके से किये गये हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपित युवकों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की है.

 

रघुनाथपुर पिपरपाती रेलवे ट्रैक के पास 28 दिसम्बर 2021 को एक युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी हत्या हाथ पैर रस्सी से बांधकर उसके गले को रस्सी से कसकर व उसके सिर को पत्थर से कूचकर की गयी थी. शव की शिनाख्त नवनीत दुबे पुत्र संजय दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ओझवलिया थाना दुबहर जनपद बलिया के रूप में हुई थी. मृतक के चाचा विनोद दुबे पुत्र स्व. विशुनदेव दुबे की तहरीर पर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया पर मु.अ.स. 203/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया.

 

मुकदमें की विवेचना व सुरागरसी पतारसी से मुकदमें में योगेन्द्र तुरहा उर्फ जोगी पुत्र दीनानाथ तुरहा व राजू गुप्ता उर्फ गोबर पुत्र नथुनी गुप्ता निवासीगण ग्राम ओझवलिया थाना दुबहर का नाम प्रकाश में आया.

 

अभियुक्तगण के द्वारा 1500 रूपये चोरी करने की बात को लेकर आपस में मनमुटाव हो जाने के कारण अभियुक्तगण के द्वारा नवनीत दुबे की रस्सी से हाथ पैर बाँधकर उसके गले को रस्सी से कसकर तथा उसके सिर को पत्थर से कूचकर उसकी निर्मम हत्या कर शव को रघुनाथपुर पिपरपाती रेलवे क्रासिंग के पास फेंक दिया गया था.

 

डीएम की स्वीकृति पर पुलिस ने दोनों हत्यारों के विरुद्ध मु0अ0सं0 119/2022 धारा 2/3(1) उ0प्र0 प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (उत्तर प्रदेश गैगेंस्टर एक्ट) के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है.

 

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)