एफएसडीए ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के संदेह में दूध व केक के 10 नमूने लिए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. क्रिसमस पर्व के अवसर के पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापामार दल ने शान्ति हास्पिटल बलिया के पास संदेह के आधार पर 4 दूध के नमूने लिये.

टीम ने एन.सी.सी तिराहा हरपुर मिड्डी बलिया स्थित प्रतिष्ठान से 2 केक व एक बिस्किट का नमूना जांच हेतु संग्रहीत किया. इसके बाद शिकायत के आधार पर सिहाचवर से एक छेने का रसगुल्ला जांच हेतु लिया गया. छापेमार दल तत्पश्चात रसड़ा कोटवारी मोड़ स्थित बेकरी प्रतिष्ठान से एक केक व एक मैदा का नमूना मिलावटी होने के संदेह पर जांच हेतु संग्रहित किये गये. विभाग की कार्यवाही से रसड़ा बाजार में हड़कम्प मच गया तथा सारी दुकाने बन्द हो गयी.

अभिहित अधिकारी महेन्द्र ने बताया कि क्रिसमस पर्व पर विभाग सक्रियता के साथ मिलावट खोरो के मंसुबों को कामयाब नहीं होने देगा तथा पूरी तत्परता के साथ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आमजनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते हुये कटिबद्ध हैं.

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आमजनमानस से अपील की कि केक एवं अन्य खाद्य पदार्थ जो असामान्य रुप से अधिक रंगे हुये हो उसका सेवन करने से बचे तथा खाद्य पदार्थ खरीदने के पुर्व उस प्रतिष्ठान का एफएसएसएआई लाइसेन्स नम्बर का अवलोकन अवश्य कर ले. छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव, संतोष कुमार, नरेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार यादव तथा खाद्य सहायक दया शंकर सम्मिलित थे.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)