14 अगस्त तक चलेगा सर्विलांस अभियान

सहायक आयुक्त द्वितीय सुरक्षा सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ वेद प्रकाश मिश्र ने बताया यह अभियान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है. सर्विलांस अभियान के दौरान जनपद में समस्त उत्पादित व पैक्ड मल्टी सोर्स एडिबिल ऑयल व (स्थानीय ब्रांड) तथा वेजिटेबिल आयल (स्थानीय ब्रांड) एवं ब्रांडेड मल्टी सोर्स एडिबिल ऑयल व वेजिटेबिल ऑयल के सर्विलांस नमूने संग्रहित किये जायेंगे. जिसे जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जायेगा.

एफएसडीए ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के संदेह में दूध व केक के 10 नमूने लिए

अभिहित अधिकारी महेन्द्र ने बताया कि क्रिसमस पर्व पर विभाग सक्रियता के साथ मिलावट खोरो के मंसुबों को कामयाब नहीं होने देगा तथा पूरी तत्परता के साथ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आमजनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने को जिम्मेदार हैं.