डकैती की योजना बना रहे 8 अभियुक्त गिरफ्तार

news update ballia live headlines
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया  नगरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थानाध्यक्ष नगरा संजय सरोज उ0नि0 शिवचन्द्र यादव मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात डकैती की योजना बना रहे 08 अभियुक्तों को नहर पुलिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से भारी मात्रा में अबैध असलहे पिस्टल, तमंचा,जिंदा कारतूस, बाइक आदि बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा एस.एन वैस के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी मिलकर भिन्न भिन्न स्थानों पर रेकी कर डकैती की घटना को अंजाम देते हैं. उनके पास से बरामद सभी असलहे अवैध हैं.

घटना के बाद मिले धन को आपस में बाट कर मौज मस्ती करते हुए अपना खर्च चलाते हैं तथा घटना के बाद तितर बितर हो जाते हैं. वे लोग डकैती की योजना बना रहे थे कि पकड़े गये हैं. पकड़े गए अभियुक्तों में
राज प्रकाश सिंह उर्फ राजन सिंह पुत्र स्व0 ओम प्रकाश सिंह निवासी उसुरी सारधा थाना रामपुर बैलौली जनपद मऊ,. अभिमन्यु चौरसिया उर्फ मन्नू चौरसिया पुत्र हरिश्चन्द्र चौरसिया निवासी ग्राम मल्लाह टोली (भीटी) थाना कोतवाली जनपद मऊ, गौरव यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी सिवरी प्रेमरजा थाना भीमपुरा जनपद बलिया, रणजीत यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी बदनपुर थाना मधुबन जनपद मऊ , विवेक यादव उर्फ शनि यादव पुत्र हरिश्चन्द्र ग्राम भदसा मानोपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ हाल पता चचाईपार थाना मधुबन जनपद मऊ, हर्षवर्धन उर्फ डिल्लू सिंह पुत्र शिव प्रसा सिंह निवासी हिन्डोला थाना मोहम्दाबाद गोहना जनपद मऊ ,सुबोध सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी हृदया पट्टी थाना मधुबन जनपद मऊ, अवनीश मौर्य उर्फ मोनू पुत्र विरेन्द्र निवासी काजीपुर जहानागंज जनपद आजमगढ़ को 03 अदद मोटर साइकिलों व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)