देव सिंह दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड से नवाजे गए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया/मुंबई. बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता देव सिंह को तीसरे दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है. ये अवार्ड उन्हें बेस्ट एक्टर इन भोजपुरी इंडस्ट्री केटेगरी में लोकसभा सदस्य गोपाल शेट्टी और कैबिनेट मंत्री फगन्न सिंह कुलास्ते के हाथों दिया गया है. पिछले दिनों मुबंई सांताक्रूज के पांच सितारा आर्किड होटल ये भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. देव सिंह फिल्म जगत में पिछले कई वर्षों से सक्रिय हैं.

देव सिंह भोजपुरी फिल्मों के सबसे व्यस्ततम कलाकारों में से एक हैं. भोजपुरी हिंदी सहित उन्होंने लगभग 100 फिल्मों में काम किया है. वर्तमान में देव जीटीवी ( zee tv) के चर्चित शो अगर तुम न होते में नजर आ रहे हैं.  जिससे उन्हें कट्टपा मामा के रूप में देशवासी खूब पसंद भी कर रहे हैं.

इस सम्मान से उत्साहित देव दादा साहेब फाल्के फ़िल्म ऑर्गेनाइजेशन और कल्याण जी जाना को धन्यवाद करते हुए ये समान अवधेश मिश्रा को समर्पित करते हैं. देव आगे कहते हैं आज मैं भले अलग अलग भाषाओं में काफी कार्य कर रहा हूं. लेकिन मेरी पहचान भोजपुरी से ही है. मेरे लिए भोजपुरी सब कुछ है, अच्छे विषयों पर काम करने का मौका मिलने पर मैं चूकने वाला नहीं.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)