किराना दुकान में चोरी, बस की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत( रेवती की चार खबरें एक साथ)

news update ballia live headlines
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती, बलिया. रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर कुंआ पीपर मोड़ के समीप शनिवार के दिन बस की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह,एसआई अजय यादव मय हमराह ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार करते हुए बस को कब्जे में ले लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा रेवती के वार्ड नं.3 निवासी गौरी पासवान का दामाद सुरेन्द्र उर्फ घनश्याम पासवान(52) पुत्र बादशाह पासवान निवासी गांव जनाड़ी थाना दुबहड़ शुक्रवार को अपने ससुराल रेवती आया था.

शनिवार को करीब 11.40 बजे रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग से घर की तरफ जा रहा था.

इसी बीच कुंआ पीपर मोड़ के समीप बैरिया की तरफ से आ रही सवारी बस ने टक्कर मार दिया. इससे सुरेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया.

आनन-फानन में लोग सुरेन्द्र को सीएचसी रेवती ले गये. जहां चिकित्सकों ने सुरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया.

रेवती पुलिस गौरी पासवान की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यावाही में जुट गयी है.

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते रेवती पहुंच गये.

 

रेवती में दुर्गा पूजा विसर्जन

रेवती, बलिया. स्थानीय नगर पंचायत का ऐतिहासिक दुर्गा विसर्जन जुलूस शनिवार को गाजे-बाजे,ढोल -तासे,नगाड़े तथा मनमोहक झांकियो के साथ निकला.

जो अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए अपने निर्धारित स्थल पर जाकर देर सायं मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ.

नगर के परंपरा के अनुसार गुदरी बाजार स्थित मूर्ति नंबर दो बड़ी बाजार स्थित मूर्ति नंबर 1 से मिली.जहां से दोनों मूर्तियां मूर्ति नं.तीन से मिलते हुए तीनों मूर्तियां लाइन में लगने के लिए बीज गोदाम की तरफ रवाना हो गई. तत्पश्चात पुलिस की देखरेख में विभिन्न स्थानों पर स्थापित 21 दुर्गा प्रतिमाएं बीज गोदाम पर लाइन में लगी. वहां से करीब दो बजे विशाल दुर्गा विसर्जन जुलूस नगर के उत्तर टोला दुर्गा मंदिर, बुढ़वा शिव मंदिर, पुल, डाकघर, बिचला गढ़ हनुमान मंदिर, गुदरी बाजार,तिवारी मोहल्ला, ठाकुरबारी, रामलीला मैदान, सेनानी पथ से आधा दर्जन मूर्तियां दह ताल में वहीं अधिसंख्य मूर्तियां बस स्टैंड होते हुए कोलनाला नाला में देर सायं तक विसर्जित की गई. 21 दुर्गा प्रतिमाओं तथा करीब 8 दर्जन से अधिक अन्य प्रतिमाओं के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे जुलूस में जहां बच्चे, बूढ़े, नौजवान ढ़ोल, नगाड़े तथा भांगड़े की धुनों पर थिरक रहे थे. वहीं माता रानी के भक्ति मय नारों से मानों पूरा आकाश मंडल गुंजायमान हो रहा था. जुलूस में विभिन्न समितियों द्वारा निकाली गई मनमोहक झांकियां लोगों को बरबस ही अपने तरफ आकृष्ट कर रही थी. जुलूस को देखने के लिए लोग अपने अपने दरवाजे तथा छतों पर चढे़ थे. जुलूस के क्रम में जगह-जगह महिलाओं द्वारा मूर्तियों का पूजन अर्चन किया जा रहा था.

प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह,एसएसआई अमित सिंह,एसआई अजय यादव,अशोक पाण्डेय,भोला राम यादव आदि सहित पीएसी व अतिरिक्त बल मुस्तैद रहा. जुलूस में मुख्य रुप से भाजपा नेता तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय “कनक”,भोला ओझा, महावीर तिवारी, विजय केशरी, संतोष चौरसिया, गोल्डू केशरी, टीएन उपाध्याय,राजेश विजेन्द्र भारती,कलयुगी पाण्डेय,कुन्दन पाण्डेय आदि रहे.

 

विजयदशमी पर रावण दहन

रेवती. विजयदशमी के अवसर पर नगर के बड़ी काली मंदिर के पश्चिम स्थित मैदान में एसआई अजय यादव द्वारा रावण दहन किया गया.

एसआई श्री यादव द्वारा राकेट को आग लगाते ही रावण धू-धू कर जल उठा.

इसके साथ ही भारी संख्या में जुटे दर्शकों द्वारा लगाए गए जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा.

उधर नगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भाजपा नेता अजय शंकर पांडेय’कनक’ की मौजूदगी में रामलीला मंचन के अंतिम दिन भगवान श्री राम ने बाण चलाकर रावण का वध किया. तदोपरांत सीता मुक्ति,भरत मिलाप के साथ-साथ राम के राज्याभिषेक का सजीव मंचन कलाकारों द्वारा किया गया.

 

किराना दुकान में चोरी

रेवती. स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस स्टैण्ड के समीप स्थित गुल्ली केशरी के किराना दुकान का टीनशेड उखाड़कर शुक्रवार की रात हजारों का सामान चोर चुरा ले गये.

टीनशेड को चांड़कर खोलने के बाद लकड़ी की आलमारी को काटकर चोर अन्दर घुसे तथा दुकान के अन्दर रखे सामान सरसों तेल,रिफाइन के बोतल,हार्लिक्स,क्रीम तथा कैश बाक्स में रखा नगदी सहित हजारों रूपये के सामान निकाल ले गये.

सबसे बड़ी बात है कि जिस मार्ग पर दुकान स्थित है, उस मार्गुग पर शुक्रवार को लगभग रातभर नवरात्र मेला दर्शनार्थियों का आवागमन लगा रहा.

बावजूद इसके हौशलाबुलन्द चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

गुल्ली केशरी ने बताया कि इससे पहले छः बार मेरी दुकान पर चोरी की घटना हो चुकी है. दुकानदार ने पुलिस को सूचना दे दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

(रेवती से संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)