नगरा की रैली में भाजपा पर जम कर बरसे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नगरा, बलिया. राष्ट्रीय क्रांति पार्टी की ओर से सोमवार को आयोजित पिछड़ा हिस्सेदारी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि देश डॉ. बीआर अम्बेडकर के संविधान से चलेगा न कि तानाशाही से. पिछड़ा वर्ग को संविधान में जो अधिकार मिला है वह काफी संघर्षों एवं आंदोलनों से मिला है, भीख मांग कर नहीं. यूपी की सरकार ने उन्हत्तर हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खारिज कर दिया जो संविधान का अपमान है.

सांसद संजय सिंह कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया प्रापर्टी जप्त करने की धमकी देते है. लोग रोजमर्रा की जरूरतों सरसो तेल, पेट्रोल, डीजल, सब्जी आदि के बढ़ते दामो, बढ़ती मंहगाई से परेशान है, घर चलाना मुश्किल है, ऐसे में किसी के पास कुछ बचा रहेगा तब तो जब्त करेंगे.

उन्होंने कहा कि महंगाई से गरीबों की कमर टूट गई है. कोरोना में लोग आक्सिजन से मर रहे थे. नदियों में शव सड़ रहे थे, उन्हें कुत्ते नोच रहे थे. वो दृश्य देखकर आंखो में आंसू आ जाते थे और सरकार कह रही है कि आक्सीजन से किसी की मौत नहीं हुई है.

पिछड़े वर्ग को सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार आपको सशक्त बनाने के नाम पर वोट ले ली लेकिन आपके अधिकारो को छीनने लगी. इसलिए एकजुट होकर इस सरकार को आने वाले विधान सभा चुनाव में उखाड़ फेकना है. आप के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सभा को मदन राजभर, राजवंशी चौहान, व्यास मुनि चौहान सहित काफी लोगो ने संबोधित किया. अध्यक्षता राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के अध्यक्ष कमलेश चौहान और संचालन सुरेश गुप्ता ने किया.

 

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)