भाजपा प्रदेश महामंत्री बोले, हम वोट के लिए नहीं, देश के लिए काम करते हैं

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया से पंकज सिंह जुगनू

भारतीय जनता पार्टी द्वारा बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का वर्चुअल सम्मेलन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. वर्चुअल सम्मेलन में कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वर्चुवल सम्मेलन को संम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने केंद्र व प्रदेश सरकार के उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.

प्रदेश महामंत्री ने कहा कि हम वोट के लिए नहीं, देश के लिए काम करते हैं. हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया. अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण शुरू करवाया. इसके साथ ही अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों को लागू किया, जिसे चुनाव के समय लागू किया जाता तो पार्टी को अधिक फायदा होता, लेकिन देश हित में बिना इंतजार किए इन निर्णयों को अमली जामा पहना दिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल मे देश का काफी नुकसान हुआ. जबसे केंद्र में हमारी सरकार बनी है, हमने पड़ोसियों के सामने सर उठाकर सीना तान कर रहने की परंपरा को स्थापित किया है.

उन्होंने कहा कि बलिया जनपद में कोरोना के चलते विस्फोटक स्थिति है. इससे बचने के लिए सभी जरूरी बंदिशों को माने. भाजपा जो कहती है, वह करती है. हमारी पार्टी विचारों की पार्टी है. मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता हुं, मेरी जीत भाजपा के विचारों की जीत है. गांव, गरीब, किसान के लिए हमने कई योजनाएं लागू किया है. आने वाले दिनों में किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. प्रकृति ने भारत को जितना दिया है, किसी को नहीं दिया. जैविक खेती, जल संरक्षण होना चाहिए. सेवा से संगठन को मजबूत करने व सरकार के उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया.

सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा का भी मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को इस मौके पर प्राप्त हुआ. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस वैश्विक महामारी मे सरकार के नियमों का पालन करें. साथ ही लोगों को भी प्रेरित करे.

अध्यक्षता जयप्रकाश साहू व संचालन जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने किया. इस मौके पर राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर, क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विनोद शंकर दुबे, रामजी सिंह, प्रदीप सिंह, अरुण सिंह बंटू, अशोक यादव, केतकी सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, आरकेस दूबे, जयप्रकाश, अनुप चौबे, प्रतुल ओझा, प्रमोद सिंह, कौशल सिंह, नितेश सिंह, प्रकाश उपाध्याय, राजेश सिंह, दीपक सिंह, राकेश गुप्ता, अनुभव सिंह, पंकज सिंह, जितेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे.