हादसे में गई मुनीम की जान, दरोगा समेत छह घायल, अधेड़ झुलसा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया से संतोष शर्मा

ट्रक की चपेट में आया ऑटो पलटा, दो महिलाओं समेत पांच घायल

बिल्थरारोड मार्ग पर करमौता गांव के समीप मंगलवार को ट्रक के धक्का से ऑटो पलट गया. जिससे उस पर सवार दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए. घायलों में दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर दुर्घटना करने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मालदह चट्टी से दोपहर में एक ऑटो सवारी ले कर सिकन्दरपुर आ रहा था. वह जैसे ही करमौता स्थित विधायक आवास से आगे बढ़ा कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उस में धक्का मार दिया, जिससे ऑटो सड़क पर पलट गया. जिसमें सवार मलवार गांव निवासी रीमा राजभर (25) पुत्री जय प्रसाद निवासी नव रतनपुर, बुधिया देवी (55) पत्नी जयप्रसाद, शिवजी वर्मा (30) भृगुनाथ वर्मा बढ़ा सिकन्दरपुर, वसीम अहमद(24) पुत्र सलाहुद्दीन निवासी बालूपुर मार्ग व सोनू कुमार (25) पुत्र राम ईश्वर निवासी रूद्वार घायल हो गए. दुर्घटना होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ में शामिल ग्राम प्रधान राजेन्द्र कनौजिया व रमेश राम ने लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने सोनू को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

बाइक की चपेट में आए मुनीम ने दम तोड़ा

उधर, चितबड़ागांव मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर रात बाइक की टक्कर से सड़क किनारे पैदल जा रहे ईंट-भट्ठे के मुनीम छोटेलाल साहनी (50) निवासी इन्दरपुर थाना फेफना की मौत हो गई. इससे उनके परिवार में कोहराम मच गया. वह ईंट-भट्ठा पर से काम करके घर जा रहे थे. इसी बीच पीछे से बाइक सवार ने धक्का मार दिया. उन्हें तत्कल अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ट्रक की चपेट में आए कार सवार दरोगा गंभीर रूप से घायल

रसड़ा-बलिया मार्ग के संवरा के रामनगर गांव के समीप मंगलवार के दोपहर लगभग 12 बजे ट्रक व कार की टक्कर में दरोगा संतोष सिंह (50) पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी नरनी छेकमा जनपद आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं उनके साथ उनकी पत्नी बाल-बाल बच गईं. इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वे अपनी पत्नी के साथ कार से बलिया की तरफ जा रहे थे. इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. इन्हें तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया. चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.

रेलिंग निर्माण के दौरान करेंट की चपेट में आया अधेड़

नगरा घोसी मार्ग पर स्थित आरएन इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे भवन के रेलिग निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को सुबह एचटी तार की चपेट में आकर रेकुआं ग्राम निवासी मजदूर विशुनदेव (55) गंभीर रुप से झुलस गए. स्कूल के स्टाफ ने आनन फानन में उन्हें पीएचसी पहुंचाया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल व स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की.