अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया विद्यापीठ ने

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा: बालाजी यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन और वेबसाइट लांचिंग कार्यक्रम मेघावी विद्यार्थिओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का मुजाहिरा किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नाथ मठ के महंत कौशलेन्द्र गिरी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

मेघावी विद्यार्थियों रसिका, प्रियांशु सिंह, जन्नत, अरीबा, ईरम, सलोनी, सोनी, रितिका चौधरी, आदर्श सोनी, आनंद गुप्ता, ज्योति, शमा उमर, सलोनी गुप्ता सहित दो दर्जन छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल और उपहार दिये गये.

छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम और हास्य-व्यंग्य पेश कर गुदगुदाया. देशभक्ति गीत देश भक्ति का जज्बा पैदा किया वही एकांकी प्रस्तुति कर सामाजिक कुरीतियों पर प्रकाश डाला.

मुख्य अतिथि ने बेबसाइट लांच करते हुये कहा कि आज के युग में तकनीकी शिक्षा मानव समाज के लिये अनिवार्य हो चुकी है. कम संसाधन के बावजूद इस विद्यालय की ऑनलाइन शिक्षा वयवस्था सराहनीय है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विद्यालय के बच्चे इस व्यवस्था का लाभ उठा कर समाज और देश को लाभ पहुंचाएंगे. विद्यालय के प्रबंधक अर्जुन ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

साथ ही, केक काटकर 32 बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया. इस मौके पर हिना अंसारी, नगमा, नारगीश, आकाश, मीनाक्षी, मंजू, ज्योति, मीना, रहमान, रविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे.