हरी झंडी दिखाकर सीडीओ ने शुरू की सातवीं आर्थिक गणना

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • पर्यवेक्षकों को सही और सटीक आंकड़े लेने का सख्त निर्देश

बलिया : जनपद में सातवीं आर्थिक गणना के लिए आईटी मंत्रालय के अधीन सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. को भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा गणना की जिम्मेदारी दी है.

मुख्य विकास अधिकारी बद्री नाथ सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सातवीं आर्थिक गणना को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया. इस बार गणना पूरी तरह मोबाइल एप पर होगी.

इस संदर्भ में पर्यवेक्षक और प्रगणक को सख्त निर्देश दिया गया कि जो भी आंकड़े लेंगे सही और सटीकता का विशेष ध्यान रखते हुए लेंगे. कार्यक्रम में सैकड़ों पर्यवेक्षक और प्रगणक उपस्थित हुए.

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामआसरे, जिला अर्थ एवं संखिकी अधिकारी विजय शंकर, अपर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी नीरज जी, सीएससी जिला प्रबंधक अजय सिंह, जिला प्रबंधक अजय कुमार दुबे, जिला समन्यवक अरविन्द शुक्ला मौजूद थे.

साथ ही, राजू कुमार, रोशन सिंह, अमित राय, पीयूष सिंह, चंदन कुमार भारती, संतोष, अजित नारायण सिंह, सुमित, अरुण, मंतोष, रमेश, अमर बहादुर सिंह, रत्नाकर राय आदि भी मौजूद थे.