ददरी मेले में लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया : सरकारी जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनमानस को ध्यान में रखकर बनायी जाती हैं. इनका लाभ आप सभी को लेना चाहिए. ये बातें ददरी मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लगाये गए जागरूकता शिविर से प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने कही.

वर्मा ने कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मेला घूमने आये महिलाओं और पुरुषों को दी. उन्होंने कहा कि जब योजनाओं का लाभ लेंगे तभी योजनाएं सफल होंगी. इनसे आपको लाभ ही होगा.

मुकदमों से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि सुलह समझौता सबसे अच्छा है. इससे प्रेम सम्बन्ध बना रहता है. साथ ही, समस्या का समाधान भी हो जाता है. सुलह समझौते के लिये आप मध्यस्थता केन्द्र का निःशुल्क सहयोग ले सकते है. इससे संबंधित मेला क्षेत्र में पम्पलेट का वितरण कराया गया.