यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, 1,23921 सफल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

प्रयागराज : कम होते रोजगार में बुधवार को पुलिस भर्ती के आए परिणाम से अभ्यर्थी काफी खुश हैं. प्रसन्न होना भी चाहिए क्योंकि नौकरी का अवसर तो कम से कम दिखा. पुलिस और पीएसी सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने घोषित कर दिया.

लिखित परीक्षा जनवरी 2019 को हुई थी. रिक्तियों से ढाई गुना ज्यादा 1,23,921 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. इन्हें शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.

यदि अपेक्षित संख्या में अभ्यर्थी सफल नहीं होते हैं तो मेरिट के आधार पर अन्य अभ्यर्थियों को भी अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. कुल पदों में से 31360 पद नागरिक पुलिस में सिपाही एवं 18208 पद पीएसी में सिपाही के हैं.

बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए श्रेणीवार अलग-अलग कटआफ जारी किया है. इसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 185.3465, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 172.3272, अनुसूचित जाति के लिए 145.3909 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 114.1932 कटआफ अंक तय किया गया है.

सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों, होमगार्ड, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थियों एवं सभी महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 19,38,643 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.

अंतिम परिणाम जनवरी में

अब दिसंबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी जिसमें लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ नवंबर/दिसंबर 2019 में पूरी कर ली जाएगी. जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में अंतिम चयन परिणाम घोषित करने की संभावना है.

वेबसाइट खुलने में दिक्कत

फिलहाल भारी लोड के कारण वेबसाइट के खुलने में दिक्कत आ रही है. यदि खुल रही है तो वह पीडीएफ फाइल नहीं खुल रही है जिसमें पास अभ्यर्थियों के नाम हैं. वेबसाइट खोलने पर The service is unavailable लिख कर आ रहा है.