मेले में बढ़ती भीड़ देख दुकानदारों के चेहरे खिले

बैरिया(बलिया)। धनुष यज्ञ मेला अपने शबाब पर है. मेले मे उमड़ती भीड़ को देख दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं. आरम्भिक दिनों में सन्त सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेला में लोगों की आमद कम देख दुकानदारों के चेहरों पर उदासी देखने को मिली. लेकिन रविवार से मेला आने वालो की संख्या लगातार बढती ही जा रही है.

गुरूवार को मेले मे बेशुमार भीड़ रही, और लोगो ने जम कर खरीददारी भी की. मेले मे खास आकर्षण बरेली व दूर दराज जनपदों से आई फर्नीचर की दुकानो व बक्सा, आलमारी, बर्तन आदि की दुकानों पर ग्राहकों की आमद बढ गई है.

मेले में चाट समोसा व जलेबी मिठाई की दुकानों पर भी भीड बढने से दुकानदार चैन से हैं. जिले व पड़ोसी बिहार राज्य के ग्रामीण अंचलों से लोग रेल व सड़क मार्ग से मेले मे पहुच रहे हैं. संत सुदिष्ट बाबा की समाधि पर मत्था टेकने के बाद शुरू हो जाता है मेला देखने का सिलसिला. इसके पहले लोग यहां के परम्परागत सब्जी व जिलेबी खाना नही भूलते. बच्चो के लिए खास आकर्षण चर्खी, झूला, ब्रेक डांस, मौत का कुंआ व विविध तरह के खेल तमाशों मे है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आध्यात्मिक चरित्र निर्माण प्रदर्शनी
मेले मे सन्त सुदिष्ट बाबा के समाधि के पीछे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय बैरिया शाखा की तरफ से आध्यात्मिक ज्ञान से नैतिक मूल्यों के विकास विषयक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है. उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ कराया.

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी व गणमान्य लोगों को लगे चित्रों को दिखा कर बीके समता दीदी ने आध्यात्मिकता के रास्ते चरित्र निर्माण के बारे मे बताया. इस अवसर पर संस्था के काफी सदस्य उपस्थित रहे.
उद्घाटन के उपरान्त उपजिलाधिकारी कुछ देर मेला कैम्प कार्यालय मे बैठ कर मेला प्रबन्ध समिति के सदस्यों से मेला की स्थिति व समस्याओ के बारे मे जानकारी लेने के बाद मेला मे घूम कर जायजा लिए और तत्परता के लिए मेला सुरक्षा मे लगे पुलिस के जवानो को आवश्यक निर्देश भी दिये.

Click Here To Open/Close