वर्तमान दौर में छात्राओं के लिए तकनीकी शिक्षा आवश्यक: वीरेन्द्र राय

गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय मेें हुआ कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन

बलिया। कम्प्यूटर की शिक्षा आज के दौर में बहुत ही जरुरी है. कम्प्यूटर का ज्ञान महाविद्यालय के सभी छात्राओं को मिले, ये प्रयास होना चाहिए. उक्त बातें विद्यालय प्रबंधक वीरेन्द्र राय ने करनई स्थित गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए कहा. उन्होने कहा कि शिक्षा का स्वरुप आज बदल गया है. पूर्व में जहां कम्प्यूटर की शिक्षा अहम नहीं थी, वहीं आज हर क्षेत्र में कम्प्यूटर की शिक्षा को आवश्यक कर दिया गया है. कम्प्यूटर शिक्षा आज बहूत ही अहम हो गयी है. महाविद्यालय के निदेशक डा. श्रीराम सिंह ने कहा कि आज जरुरी है कि हर शिक्षा संस्थान छात्र छात्राओं को शुरुआती दौर से ही कम्प्यूटर की शिक्षा दें, ताकि आगे चलकर छ़ात्राओं को कोई परेशानी न हो. इसी मकसद से महाविद्यालय की ओर से छात्राओं को बेहतरीन तकनीकी शिक्षा मिल सके. जिसके लिए पहला कदम उठाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा सिंह को अंतर महाविद्यालय क्वीज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.


इस मौके पर धन्न्जय राय, डा. राघवेन्द्र प्रताप ​तिवारी, निवेदिता पाठक, प्रियंका राय, अर्निका सिंह, रामजन्म राम, डा. विजय कुमार पांडेय, डा. वीरेन्द्र यादव, अखिलेश गुप्ता, इमरान खान, सुभाष राय आदि मौजूद रहे. संचालन धन्नजय राय ने किया.

Click Here To Open/Close