नौकागांव, शुक्ल छपरा, बेलहरी चट्टी, ठेकहां, टोला शिवन राय पहुंची आशनि सिंह

बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र के चुनावी समर में अपने अकेले और अलग अंदाज में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर रही हैं विधानसभा क्षेत्र की पहली व इकलौती महिला प्रत्याशी आशनि सिंह. जहां जा रही हैं, वहां के बुजुर्गों वह महिलाओं को अपना मुरीद बना ले रही हैं. रोज ही अहले सुबह जयराम सिंह व प्रिंस सिंह के साथ जनसंपर्क के लिए निकल जा रही हैं. उनके पीछे दो मोटरसाइकिलों पर उनके और कार्यकर्ता भी जा रहे हैं. गांव में इनके घुसते ही इस छोर से उस छोर तक चर्चा चर्चा फैल जा रही है कि “अरे गांव में कंपनी के पतोही वोट मांगे आई बिया.”

ज्ञात रहे की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामधीर सिंह द्वाबा के गांव में कंपनी के नाम से जाने जाते हैं. आसनी सिंह के गांव में प्रवेश करते ही खासकर महिलाओं की भीड़ जुट जा रही है. रास्ते में मिलने वाले बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद मांगती हैं और कहती हैं कि आप मेरे अभिभावक हैं. आप के बताए रास्ते पर ही चलना है. आप चलकर हमें अपने गांव का आशीर्वाद दिलवाएं. लोग गांव में आशनि सिंह को दरवाजे-दरवाजे घुमाते हैं. वही प्रत्याशी आशनि सिंह धड़ल्ले से लोगों के घरों में जाकर महिलाओं और लड़कियों से मिल रही हैं. उनसे अपने चुनावी मैदान में उतरने, नारी शिक्षा, स्वाभिमान, सम्मान, स्वावलंबन, भ्रष्टाचार  के खात्मे के लिए संघर्ष का वास्ता देकर साथ और वोट मांगती हैं. आशनि सिंह के साथ गांव की महिलाएं और लड़कियां इमोशनल हो कर जुड़ रही हैं. बूढी महिलाएं तो आसनी से बात कर उन पर फिदा हो रही हैं और खूब आशीर्वाद दे रही हैं. इनके जीतने के लिए मनौतियां मांग रही हैं. वहीं गांव में महिलाओं और लड़कियों की भीड़ इकट्ठी हो जाने पर आसनी सिंह  उनके साथ जमीन पर भी बैठकर उनसे बात कर रही हैं. बैलेट पेपर का नमूना दिखाकर कैसे किस जगह बटन दबाना है यह भी सिखा रही हैं. रविवार को आशनि सिंह ने  बैरिया, नौकागांव, शुक्ल छपरा, बेलहरी चट्टी,  ठेकहां, टोला शिवन राय चट्टी आदि दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगा.

Read These:
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा हुजूम, गूंजे घंटे घड़ियाल
भाजपा से निकाले गए अरविंद कुमार राय व केतकी सिंह
वोटरों की खामोशी प्रत्याशियों की नींद उड़ा रही है
समारोह पूर्वक मनाया गया बैंक का 75 वां स्थापना दिवस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

Click Here To Open/Close