रंगाई-पुताई न करने पर 42 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। बार-बार निर्देश के बावजूद विद्यालयों की रंगाई-पुताई न कराने पर बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने 42 प्रधानाध्यापकों-प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक दिया है. इसमें पंदह ब्लाक के 25 तथा नवानगर ब्लाक के 16 लोग शामिल है. इसके अलावा अनुशासनहीनता में बेरूआरबारी के उप्रावि मिश्रवलिया के सअ जितेन्द्र विक्रम का वेतन भी बाधित किया गया है.

सभी विद्यालयों पर चाक-चौबंद व्यवस्था करने के साथ ही रंगाई-पुताई कराने का निर्देश बीएसए द्वारा किया गया है, लेकिन कुछ विद्यालय अभी तक रंगाई-पुताई नहीं कराये है. इसको गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने पंदह ब्लाक के प्रावि चंवरी, सरहदी, कल्याण डेरा, विषहर, गोडबरा, खड़सरा नम्बर-03, रूपवार, एकइल नम्बर-02 तथा 03, खैरा चक, नहलापार, पंदह पूर्वी टोला, उमेदा, मैदान टोला, नोनियापुरा, छत्तरसड़, अराजी चक मोती, चकरा, गौरनिया, कचिला, टटियापुरा, पूर पूरब पुरवा व उप्रावि जिम्मीचक तथा सलेमपुर शामिल है. वहीं, नवानगर ब्लाक के प्रावि देवकली, कछुआरा मठिया, मटुरी, भरथाव, नरहरी, जंगली बाबा का टोला, नवानगर, वनहरा, दुबौली, बालबधार तथा कन्या प्रावि मिर्जापुर, हरनाटार व कठौड़ा के अलावा उप्रावि दुबौली, बेलसड़ी एवं बस्ती बुर्जग शामिल है.

छात्रा की हाजिरजवाबी से प्रसन्न बीएसए ने दिया 500 रूपये पुरस्कार

मतदाता जागरूकता के तहत बेलहरी ब्लाक के पिंडारी में आयोजित कार्यक्रम से लौटते वक्त बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने बेलहरी ब्लाक के प्रावि नीरूपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान बीएसए ने कक्षा पांच की छात्रा आंचल से कई सवाल पूछे, आंचल की हाजिरजबाबी से प्रसन्न बीएसए ने उसे 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया. इसके अलावा कक्षा एक में चार बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर लिखे अक्षरों की पहचान पूछा. ये बच्चें भी बड़ी उस्ताद निकले. हर सवाल का जबाब दिये. बीएसए ने इन चारों बच्चों को भी 500-500 रुपये से पुरस्कृत किया.