सोमवार और शिवरात्रि के संयोग पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। सावन माह के दूसरा सोमवार और संयोगवश शिवरात्रि भी. शिव मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए विशेष कर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में महिलाओं को भी अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लाइन में घंटों खड़े रहना पड़ा. नंगे पैर महिलाएं डोलची में पूजन सामग्री बिल्वपत्र, चंदन, रोरी अगरबत्ती, माचिस, भांग, गंगाजल, फूल, अक्षत के साथ मंदिर पहुंचते भगवान शिव का हर महादेव के साथ जलाभिषेक किया.

सावन के दूसरे सोमवार को पड़ी शिवरात्रि, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सावन के दूसरे सोमवार को पड़ी शिवरात्रि, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इसे भी पढ़ें – सावन के पहले दिन मंदिरों में उमड़े शिवभक्त

जलाभिषेक और दीपदान के लिए मची रही होड़

मंदिर के अंदर भी बैरिकेडिंग कर के पुरुष एवं महिलाओं के जलाभिषेक के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई थी. सोमवार को सुबह के बाद दोपहर में शिव भक्तों की लाइन टूटी. परंतु शाम होते ही जलाभिषेक एवं दीपदान के लिए शिव भक्तों में होड़ लग गई.

इसे भी पढ़ें – पहले सोमवार को बम बम बोली भृगु नगरी

ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी रही चहल पहल

मंदिर को फूल मालाओं के साथ विद्युत की झालरों से भी सजाया गया था. पुरुष, बच्चे व महिलाएं भगवान शिव के दरबार में मत्था टेकते नजर आए. ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिव मंदिरों पर काफी चहल पहल देखने को मिली. शिवरात्रि के कारण पूजन सामग्री अन्य दिनो की तुलना में महंगे दामों पर बिकी. शिव मंदिरों के अलावे अन्य मंदिरों को भी सोमवारी होने के चलते सजाया गया था. मंदिरों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था की गई थी.

इसे भी पढ़ें – वर बउरहवा के निहोरा करे चलल कांवरियन के जत्था

बालेश्वर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

नगर के प्रसिद्ध बालेश्वर मन्दिर शिवालयों मे एक विशेष स्थान रखता है. हर श्रद्धालु चाहे पुरूष हो या महिला यह प्रयास जरूर करता है कि सावन माह में प्रतिदिन न सही, लेकिन सोमवार के दिन बालेश्वर मन्दिर अवश्य पहुंचकर पूजन-अर्चन-दर्शन करे. श्रद्धालुओं के इस भीड़ में कांवरियों को जत्था एक अलग ही दृश्य उत्पन्न कर रहा था. कांवरियों के जत्थे में पुरूषों/महिलाओं के अतिरिक्त छोटे बच्चे भी शामिल थे. चिलकहर थाना क्षेत्र के हजौली निवासी एक सात वर्षीय बालक रिशुराज सिंह पुत्र रणजीत सिंह से यह जानना चाहा कि क्या वह मीलो दूर पैदल चल पाता है. बालक ने कहा कि मुझे कोई परेशानी नहीं होती सब बाबा की कृपा है.

इसे भी पढ़ें – नव्या, शिवेश, सम्यक, शुभांगी, अनन्या ने किया सिस्टम पर चोट

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें