गणतन्त्र दिवस पर बलिया में विविध

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सजावट में लोनिवि को मिला प्रथम स्थान

बलिया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी भवनों की सजावट की प्रतियोगिता हुई. इसके लिये बीएसए सन्तोष राय, सेनानी रामविचार पाण्डेय, शिवकुमार सिंह कौशिकेय, अधिशासी अभियंता जल निगम कायम हुसेन, अफसर आलम की समिति बनी थी. प्रतियोगिता में लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को प्रथम, जल निगम को द्वितीय एवं कलेक्ट्रेट बलिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ .

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के मेधावी पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस पर पहली बार सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया. प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद की प्रिया बारी को प्रथम, प्रावि सिकन्दरपुर नंबर 1 के अक्षय यादव को द्वितीय व प्रावि खैरा निस्फी के मृत्युन्जय कुमार राजभर को तृतीय पुरस्कार मिला. इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर जजौली के आकाश कुमार को प्रथम, सिकन्दरपुर की संजू यादव को द्वितीय व इसी विद्यालय के नित्यानंद खरवार व जजौली की रितुन्जा वर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला. जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले इन बच्चों को साइकिल एवं नगद रुपये से बापू भवन में एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, कायम हुसेन, शिवकुमार सिंह कौशिकेय, नपाध्यक्ष अजय कुमार, ईओ दिनेश विश्वकर्मा, डीपीआरो शेषदेव पाण्डेय के द्वारा सम्मानित किया गया.
झांकी प्रतियोगिता में उद्यान विभाग अव्वल

गणतंत्र दिवस पर आयोजित सरकारी विभागों की झांकी प्रतियोगिता में उद्यान विभाग को प्रथम, कृषि विभाग को द्वितीय व कलेक्ट्रेट को तीसरा स्थान मिला. चयन के लिए एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित समिति में शिवकुमार सिंह कौशिकेय, नपाध्यक्ष अजय कुमार भी थे.
बापू भवन में जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, जिला कृषि अधिकारी विकेश पटेल एवं डीपीआरओ शेषदेव पाण्डेय ने अपने विभाग की झांकी का अवार्ड प्राप्त किया.

मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आ जाए

70वें गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक क्रांति मैदान टाऊन हॉल के बापू भवन में आयोजित समारोह का आगाज़ शायर अब्दुल कैस तारविद् ने किया. कहा कि “मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आ जाए”. शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने कहा कि दुनिया के दो तिहाई से भी अधिक देशों में वहाँ का संविधान ही सर्वोपरि धर्मग्रन्थ है. संविधान के बाद व्यक्तिगत आस्था व श्रद्धा के ग्रंथों की मान्यता है. आज हम अपने अंगीकार करने के 69 साल पूरे कर लिये हैं. सत्तर साल में आदमी बूढ़ा हो जाता है, किन्तु आज भी हम अपने संविधान से अधिक धर्म-मजहब और जाति-जमात के जाल में उलझे हुए हैं. इस अवसर पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप उपस्थित एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, नपाध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी, ईओ दिनेश विश्वकर्मा, डीपीआरओ शेषदेव पाण्डेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पाण्डेय, राधिका मिश्रा, पारसनाथ वर्मा, योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डॉ राजकुमार गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, शिवकुमार सिंह कौशिकेय आदि सेनानी उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया। सभा को राजेन्द्र चौधरी, रामेश्वरम वर्मा ने भी सम्बोधित किया. अध्यक्षता अजय कुमार समाजसेवी व संचालन शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने किया। नपा के अशोक सिंह, लक्ष्मी सागर पाण्डेय, अशोक वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा.