रसडा(बलिया): क्षेत्र के ग्राम कोटवारी मे शिव भगत के सरोवर पोखरा के निकट हनुमान मन्दिर में पूजा के बाद एक कुश्ती दंगल आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत के पूर्व सदस्य राजेश गुप्ता थे.
कुशती दंगल में दिग्गज पहलवानो ने भाग लिया जिसमें विजयी पहलवानों को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. दंगल का शुभारम्भ होते ही शुरुआती दौर में धर्मेन्द्र् पहलवान ने रिशभ पहलवान, मनीष पहलवान ने विजेन्द्र् पहलवान, मनू पहलवान ने सोनू को पटखनी दी वही राजेन्द्र, विशाल, दीपक, चन्दन, गणेश, प्रधुम्न पहलवान की कुश्ती बराबरी की रही. कुश्ती में क्षेत्र के अनेक पहलवान शरीक हुए.
कुश्ती में रेफरी पूर्व प्रधान घूरा कन्नौजिया थे. पुरस्कार वितरण का कार्य मनजीत पासवान ने किया. डा संजय पासवान ने कुश्ती दंगल में आए पहलवान तथा जन समूह का आभार आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर ओंम प्रकाश, श्याम नारायण सिंह, मुन्ना, प्रेमचन्द, राम बिलास, रोशन आदि भी मौजूद रहे.