फिट इंडिया दौड़ प्रतियोगिता के विजेता बने श्यामबली, लड़कियों में विजयलक्ष्मी ने मारी बाजी

जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि युवा ही देश की दशा और दिशा तय करते हैं. और योग ही युवाओं के मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है. योग से न केवल शरीर बल्कि मानसिक विकास भी होता है. उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए सैनिक सेवा संस्थान का आभार प्रकट किया.

मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि संदीप पाण्डेय जी हम लोगो के एक आदर्श है. इन्होंने नगर पंचायत रेवती में मोमबत्ती, अगरवत्ती, सिलाई कढ़ाई बुनाई आदि का हुनर सिखाया तथा गरीब बच्चों को शिक्षा देने का कार्य शुरू किया. जिसमें बहुत सारे लोग आत्मनिर्भर होकर सीधे रोजगार से जुड़े.

क्रास कन्ट्री रेस में बृजेश व संध्या विजेता

बालक वर्ग की 5 किलोमीटर व बालिका वर्ग की 2.5 किलोमीटर की दौड़ जिला कारागार, एन सी सी तिराहा होकर तिखमपुर रोड पर आयोजित की गयी. बालक वर्ग में बृजेश कुमार साहनी प्रथम, अमरजीत निषाद द्वितीय, शैलेष कुमार तृतीय, अरुण कुमार चतुर्थ, सोनू पासवान पंचम और अनूप कुमार यादव छठें स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में संध्या यादव प्रथम, निक्की यादव द्वितीय, नेहा यादव तृतीय, स्नेहा यादव चतुर्थ, सोनी ठाकुर पंचम व राजश्री छठवें स्थान पर रही.

प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला के विजेता हुए सम्मानित

नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर, माल्देपुर के सभागार में प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला में विजेता रहे भैयाओं को सम्मानित किया गया.

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम

कोटवारी मे शिव भगत के हनुमान मन्दिर में पूजा के बाद आयोजित कुश्ती दंगल में अनेक पहलवान शरीक हुए. मुख्य अतिथि ने विजेताओं को सम्मानित किया.

धावक सैनिक अनिल यादव का विचार मंच ने किया सम्मान

दौड़ के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने के साथ दर्जनों प्रतियोगिताओं के विजेता रहे शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां के निवासी सेना के जवान अनिल यादव का सम्मान समारोह मंगल पांडेय विचार मंच के नगवा अखार ढाला स्थित कार्यालय पर पूरे उत्साह के साथ क्षेत्रीय लोगों द्वारा किया गया

अवधेश सिंह मेमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच विजेता बना टाउन क्लब गाजीपुर

अवधेश सिंह मेमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच विजेता बना टाउन क्लब गाजीपुर