बलिया: जिला स्तरीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में संपन्न हुई. उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से मासिक रिपोर्ट एवं कार्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिस विभाग का का
र्य अधूरा है वे पूरा कर ले. कोर्ट के मामले में और सभी विभाग के विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई.
राजस्व विभाग के अधिकारी को वसीयत रजिस्टर को स्कैन कराकर जिले के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश इस दौरान आइजीआरएस के बारे में चर्चा की गयी जिसमें विद्युत विभाग के कार्य में लापरवाही पायी गयी.
सभी विभाग के अधिकारियों को आइजीआरएस में समस्या के तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपने अधिकारियों/कर्मचारियों की मीटिंग कर ले और ऑफिस में बैठकर जनता की समस्या को सुने. अपने कर्मचारी को क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिया.
बैठक में एडीएम रामआसरे, नगर मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग, सीआरओ एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.