ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत

सांकेतिक चित्र

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के लालगंज-बैरिया मार्ग पर सोमवार को शाम करीब साढ़े छह बजे ट्रैक्टर पर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

बैरिया निवासी 30 वर्षीय संजय पासवान ट्रैक्टर ट्राली पर लदा लाल बालू गिराने के बाद लालगंज की ओर से वापस लौट रहा था. वह चालक के बगल में ही बैठा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चांदपुर स्थित एफसीआई गोदाम के पास अचानक ही ट्रैक्टर के सामने एक कुत्ता आ गया. उसे बचाने के लिए चालक ने ट्रैक्टर को साइड किया. इसी दौरान असंतुलित होकर संजय नीचे गिर गया. उसके ऊपर से ट्राली गुजर गयी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

बैरिया एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. यदि मिलती है तो उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’