- SDM और कोतवाल के समझाने पर हटा तीन घंटों से लगा जाम
रसड़ा : सलेमपुर रसड़ा मार्ग स्थित बर्रेबोझ शराब भट्ठी के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर नव निर्मित हनुमान मंदिर में चोरी का खुलासा और शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
तीन घण्टे तक धरना प्रदर्शन में महिलाओं और पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंचे SDM विपिन कुमार जैन और कोतवाल सौरभ कुमार राय के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया.
बर्रेबोझ गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है. चोरों ने हनुमान जी की सोने की आंख, चांदी का मुकुट, चांदी की खड़ाऊ, दान पेटिका सहित लाखों रुपयों के सामान उड़ा लिये.
सुबह मंदिर के संचालक सतीश सिंह चन्द्रशेखर सिंह कन्हैया सिंह ने यह स्थिति देखी. चोरी की सूचना पूरे इलाके ें फैल गयी. आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई.
महावीर जी का गहना-सामान गायब देख ग्रामीण आक्रोशित होकर चोरी का खुलासा करने और शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर ने 8 बजे सुबह सड़क जाम कर दिया. तीन घण्टे तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की.
SDM एवम कोतवाल सौरभ कुमार राय के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. मौके पहुची फॉरेंसिक टीम की जांच में गांव स्थित पुलिया के समीप खाली दान पेटिका और शराब की खाली शीशी पड़ी मिली.
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, प्रधान ज्ञानती देवी, हरिन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, सावन सिंह, अरविंद वर्मा, बाबू सिंह, देवनाथ वर्मा, नन्हे सिंह, सोनू कनौजिया, उर्मिला देवी, गिरजा देवी, शिव कुमारी, विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे.