–हाईस्कूल परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है संजना
नरहीं, बलिया. साल 2020 अपने मे मेंहनत के बूते हाई स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी संजना कुमारी ने इंटर में इस साल 91.80 अंक लाकर कर जिले में टाप कर विद्यालय सहित भरौली गांव का नाम रोशन कर दिया है.
भरौली गांव निवासी कन्हैया प्रसाद जो पेशे से वेल्डिंग का काम करते हैं, उनकी छोटी बेटी संजना कुमारी शुरू से मेधावी छात्रा रही है. वह साल 2020 में हाई स्कूल परीक्षा में जिले में तीसरे स्थान पर रही और इस साल उसने इंटर परीक्षा में टाप करके अपने काबिलियत को स्थापित कर दिया है.
संजना कुमारी के एक भाई है जो ग्रेजुएशन करने के बाद पढ़ाई छोड़ दिया है. बड़ी बहन शिवानी की शादी हो चुकी है. माता वीना देवी गृहिणी है. संजना कुमारी ने बताया कि मुझे आईएएस बनना है.
इस उपलब्धि से मुझे काफी आत्मबल मिला है.कहा कि मैं अब पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई करूंगी. संजना के घर खुशी का माहौल बना हुआ है. शुभचिंतक कन्हैया बच्ची के कामयाबी पर खूब हौसला अफजाई कर रहे थे. संजना कुमारी के इस मुकाम को हासिल करने पर स्वामी सहजानंद इंटरकालेज गोविंद पुर भरौली में भी जस्न का माहौल रहा.
विद्यालय के प्रबंधक पारस नाथ राय, संस्थापक प्रधानाचार्य कमला प्रसाद कमल, प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश राय एवं गोविंद जी ने संजना,समीर एवं कात्यायनी के उज्जवल भविष्य की कामना किए.
(नरहीं से विश्वंभर प्रसाद गुप्त की रिपोर्ट)