गंगा में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त मंदबुद्धि का निकला अरुण

live blog news update breaking

गंगा में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त मंदबुद्धि का निकला अरुण

हल्दी, बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र के बुधवार के दिन चैंन छपरा रेपुरा गंगा घाट के बीच मिले अज्ञात शव की शिनाख्त अरुण पांडेय पुत्र छोटेलाल पांडेय ग्राम रसूलपुर,कोतवाली रसड़ा के रूप में हुई.

समाचार प्रकाशन के बाद मृतक के भाई संजय पांडेय हल्दी थाने पर पहुंच कर पूरी जानकारी प्राप्त किया.मृतक के फोटो,कपड़े,हाथ पर बने टैटू व मर्चरी में रखे शव को देख कर पहचान किया.

उसके भाई के कथनानुसार मृतक 27 जुलाई को अपने घर से लापता हो गया था. काफी खोज बिन के बाद 04 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट रसड़ा कोतवाली में दर्ज कराया था.तब तक उक्त दुखत घटना घट गई.

थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों की मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरुण पांडेय मंद बुद्धि का था.उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया.उसके परिजन भी स्पष्ट रूप से नही बता पा रहे है.

हल्दी से आरके की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’