बलिया. शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विजयीपुर गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह स्नान करते वक्त दो किशोर गंगा में डूब गए। काफी तलाश के बाद एक किशोर का शव मिला, जिसे परिवार के लोग घर लेकर चले गए वहीं दूसरे की तलाश जारी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विजयीपुर निवासी जयराम वर्मा (16) पुत्र मुन्ना वर्मा व सुजीत वर्मा (17) पुत्र राजेंद्र वर्मा मंगलवार की सुबह विजयीपुर गंगा घाट पर स्नान करने गये थे। स्नान करते वक्त गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए।
इसकी खबर सुनते ही घाट पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। घटना की खबर पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्य शुरू हो गया। काफी खोजबीन के बाद सुजीत वर्मा का शव मिला, वहीं जयराम वर्मा की तलाश जारी है।
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)