चुनावी रंजिश में चाकूबाजी, एक व्यक्ति की मौत

Death

बलिया. सोमवार को हुए मतदान के बाद जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव शांति पूर्ण करा लेने का दावा किया लेकिन दूबेछाप ग्राम के मतदान केंद्र पर हुई घटना कुछ और ही कहानी कहती है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया अन्तर्गत दूबेछाप के मतदान केन्द्र पर एक पक्ष के लोगों द्वारा बिसौली निवासी डा. घनश्याम मिश्र पर चाकू से हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

आनन-फानन में डा. मिश्र को बलिया ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. उपचार के दौरान डा. मिश्र की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग सहतवार थाने पहुंच गए. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कार्य में शिथिलता बरतने में हल्का दारोगा को एसपी डा. विपिन ताडा ने सस्पेंड कर दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’