परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए दो फ्लाइंग टीम गठित

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की ओर से 12 फरवरी से स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. परीक्षा नकलविहीन हो, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दो फ्लाइंग स्क्वायड टीम गठित की गई हैं, जो लगातार परीक्षा-केन्द्रों का निरीक्षण कर रही हैं. फ्लाइंग टीम के प्रभारी डॉ सुचेता प्रकाश ने बताया कि अब तक टीम ने डीएस मेमोरियल बालिका महाविद्यालय से एक, बजरंग महाविद्यालय दादर से दो, अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज से एक तथा नरहेजी महाविद्यालय से तीन नकलची पकड़े हैं. इस टीम के अन्य सदस्य डॉ अजय पाण्डेय, डॉ कौशल पाण्डेय एवं डॉ रवि प्रताप शुक्ल भी लगातार चक्रमण कर रहे हैं तथा सुनिश्चित कर रहे हैं कि परीक्षा शांति एवं शुचिता बनी रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’