कोहरे में बोलेरो-ट्रक में टक्कर,महिला समेत दो गंभीर

रेवती (बलिया)। शनिवार को सुबह सात बजे रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर मूनछपरा में कोहरे के कारण आमने सामने हुई बोलेरो -ट्रक टक्कर में बोलेरो  का चालक विजय बहादूर राजभर (35) व साथ बैठी 30 वर्षीय महिला सुमन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों सहतवार थाना क्षेत्र के हरपुर ग्रामसभा के निवासी है.

बताया जाता है कि बोलेरो चालक के साथ उक्त महिला भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए माझी (बिहार) अपने मायके जा रही थी. बोलेरो चालक ने बताया कि वह मूनछपरा के पास पहुंचा था तब तक बैरिया की तरफ से आ रही बालू लदी ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर में बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा दोनों लोग घायल हो गये. लोगों की सूचना पर एबुलेंस 108 घायलों को लेकर सीएचसी रेवती पहुंची. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को बलिया रेफर कर दिया. उधर, थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय ने ट्रक व बोलेरो को कब्जे में ले लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’