बलिया. आज 1 जनवरी 2022 को राजकीय बालगृह बालिका निघरिया बलिया में नव वर्ष के अवसर पर बालिका दिवस मनाया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में मनाया गया जिसमें संस्था में निवासरत संवासनियो द्वारा नृत्य एवं संगीत का कार्यक्रम किया गया. संवासनियों को बालिका दिवस के अवसर पर मिष्ठान एवं फल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बालिका गृह की अधीक्षका माधवी श्रीवास्तव एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे.
(बलिया से के के पाठक की रिपोर्ट)