नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लेकर स्वयंसेवकों ने घर-घर भेंट किया तुलसी का पौधा

Taking the pledge of Nar Seva Narayan Seva, volunteers presented Tulsi plant from house to house
नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लेकर स्वयंसेवकों ने घर-घर भेंट किया तुलसी का पौधा
नागरिकों को संस्कारवान बनाने पर दिया बल

 

बलिया. नर सेवा नारायण सेवा’ का संकल्प लेकर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सेवा विभाग के नेतृत्व में नगर में लगने वाली दीनदयाल शाखा क्षेत्र के अंतर्गत निधरिया स्थित सेवा बस्ती के विभिन्न परिवारों में जिला प्रचारक विशाल, जिला कार्यवाह हरनाम व शाखा के स्वयंसेवकों ने जनसम्पर्क कर उन्हें तुलसीजी का पौधा भेंट दिया व परिवार के सदस्यों का कुशलक्षेम पूछी.
इस अवसर पर जिला प्रचारक विशाल ने तुलसी का पौधा भेंट करते समय तुलसी के पौधे के औषधीय गुणों के विषय मे विस्तार से बताया.

निधरिया निवासी रविन्द्र प्रसाद के अहाते में एक बैठक भी सम्पन्न हुई. बैठक के दौरान जिला सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी द्वारा सेवा विभाग के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने सेवा बस्ती में एक संस्कारशाला, स्वास्थ्य जागरण केंद्र व विधि परामर्श केंद्र शुरू करने की अपनी बात रखी जिस पर उपस्थित बंधुओं ने अपना सहर्ष समर्थन दिया.
ज्ञात हो कि संस्कारशाला में उस क्षेत्र के बच्चों को एक निश्चित स्थान पर उनके विद्यालय के समय के बाद सायंकाल एक घण्टे तक उनको शिक्षित करने के साथ उनमें संस्कार का बीजारोपण हो, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

वहीं विधि परामर्श केंद्र में सप्ताह में एक दिन दो घण्टे के लिए विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता द्वारा ग्रामवासियों के कानूनी समस्याओं का मुफ्त सलाह व उपचार दिया जाता है. वहीं स्वास्थ्य जागरण केंद्र में सप्ताह में किसी एक दिन योग्य चिकित्सक द्वारा मुफ्त चिकित्सकीय सलाह व दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है.संस्कारशाला हेतु सम्भावित स्थान का चिन्हाकन भी किया गया.
इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख चंद्रशेखर, शाखा कार्यवाह पंचानन सिंह, मुख्य शिक्षक सतेंद्र, शाखा सेवा कार्यकर्ता दिवाकर उपाध्याय, अधिवक्ता अनिल सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने दी है.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’