मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती काल्पनिक नाम मीरा उम्र लगभग 15 वर्ष मनियर थाना क्षेत्र के जिगनी स्थित रामजीत बाबा के मेले में 4 अगस्त 2022 को मेला घूमने आई थी और फिर लौटकर घर वापस नहीं गई. जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए. काफी खोजबीन के बाद लिखित तहरीर मनियर थाने में दी.