ना शौचालय, ना आवास फिर कैसा विकास: ऐ.के सिंह

जल संरक्षण, जल निकास,एवम रोगी अस्पताल के मुद्दे पर सामाजिक संगठन किसान फोर्स द्वारा नगर पंचायत के ईओ कार्यालय एवम नगर चौक पर पाँच दिवसीय धरना प्रदर्शन एवम आमरण अनशन तक किया जा चुका है. पूर्व एसडीएम जुनैद साहब द्वारा आश्वासन देकर धरना तो तुड़वा दिया गया उनके निर्देश पर डूडा एजेंसी आवास के मद्देनजर कुछ घरों का निरिक्षण भी किया. पर किसान फोर्स द्वारा चौदह सौ आवास शौचालय की तैयारी की गयी सूची जिसपर एस डी एम साहब का हस्ताक्षर था.

दियारे में आई भयंकर बाढ़ से सभी फसलें नष्ट, सरकार ने किसानों को किसी प्रकार का नहीं दिया मुआवजा- जियाउद्दीन रिजवी

पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने एक बयान जारी कर कहा. उन्होंने कहा कि किसानों के धान की फसल पानी के अभाव में सूख गई। वहीं दूसरी तरफ दियारे में आई भयंकर बाढ़ से सभी फसलें नष्ट हो गई, लेकिन सरकार के द्वारा अब तक किसानों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया. दियारे में मवेशियों को चारा का अकाल पड़ गया है. वहीं सरकार के बयान वाज अधिकारी और मंत्री सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं कर रहे है.