कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर पुलिस ने यातायात व्यवस्था में किया बदलाव, शहर में प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन

बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहर के पास सोमवार तीन बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा. वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो वह बैरिया के चिरैया मोड़ से होते हुए सहतवार, बांसडीह ,सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेंगे.

बाढ़ से भारी तबाही, टीएस बंधा से रामपुर नंबरी गांव जाने वाला मार्ग टूटा

पिछले कई दिनों से सरयू नदी का पानी खतरे के निशान काफी नीचे था. बुधवार से अचानक पानी का बढ़ाव शुरू हो गया. देखते ही देखते शुक्रवार तक सरयू का पानी रामपुर नंबरी,रेगहा,सुअरहा, चितविसांव पुरानी बस्ती,कोलकला बिन्द बस्ती आदि गांवों को पूरा चपेट में ले लिया.