सरयू नदी ने खतरा बिंदु किया पार, बना परेशानी का सबब

बांसडीह तहसील के कोटवा, मनियर बाजार, मलाहीचक सहित आस पास के गांवों में तेजी से सरयू का पानी बढ़ रहा है। जिसके कारण बिजली तक काट दी गई है। स्थानीय लोग परेशान दिख रहे हैं। जहां लोगों में भय व्याप्त है। सुल्तानपुर ,रिगवन छावनी, सहित अन्य गांव के लोग दिक्कतों में हैं। नाव की कोई व्यवस्था अभी तक नही हुई है। ना ही कोई अधिकारी कही भी नजर कर रहा है। बाढ़ पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया हैं।

बैरिया क्षेत्र में गंगा नदी हुई खतरा बिंदु से 51 सेमी ऊपर, गोपालपुर गांव में घुसने लगा बाढ़ का पानी, मची अफरा-तफरी

बताते चलें कि शनिवार को अहले सुबह से गोपालपुर गांव में गंगा नदी के बाढ़ का पानी परमहंस कुम्हार के घर के पास से घुसने लगा है. गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. गोपालपुर गांव के निचले हिस्से में पानी फैलने लगा है ऐसे में निचले हिस्से के दहारी राम भिखारी राम दशरथ राम मोहन राम तेजू राम नवमी राम आदि लोग अपने परिवार पशु और सामान के साथ दुबे छपरा एनएच 31 के किनारे सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं.