दुर्जनपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 2 लोगों के रिहायशी मड़हे खाक, लाखों का नुकसान

बिजली के शॉर्ट सर्किट से राजपति वर्मा के घर में अचानक आग लग गई। घर के लोग कुछ समझ पाते इसके पहले आग की तेज लपटें उठने लगी। घर के लोग बच्चों सहित किसी तरह भागकर अपनी जान बचाए। घर से कुछ भी सामान नहीं निकाल पाए. आग के लपटों के चपेट में जवाहर गोंड़ का भी रिहाई मड़ाहा आ गया और उनका भी सब कुछ जलकर खाक हो गया. बक्से में रखे 5000 रूपये नकद, साइकिल, कपड़े बिस्तर,मोबाइल खाद्यान्न सब कुछ खाक में तब्दील हो गया.

राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा

बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया. उनके साथ मनियर चेयरमैन भीम गुप्ता, पूर्व प्रधान असना योगेश सिंह ,प्रधान आचार्य देव शरण राजभर ,धर्मेंद्र राजभर ,विनोद सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे.

सरयू नदी ने खतरा बिंदु किया पार, बना परेशानी का सबब

बांसडीह तहसील के कोटवा, मनियर बाजार, मलाहीचक सहित आस पास के गांवों में तेजी से सरयू का पानी बढ़ रहा है। जिसके कारण बिजली तक काट दी गई है। स्थानीय लोग परेशान दिख रहे हैं। जहां लोगों में भय व्याप्त है। सुल्तानपुर ,रिगवन छावनी, सहित अन्य गांव के लोग दिक्कतों में हैं। नाव की कोई व्यवस्था अभी तक नही हुई है। ना ही कोई अधिकारी कही भी नजर कर रहा है। बाढ़ पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया हैं।

गंगा की बाढ़ से फ्लड एरिया के गांवों में मची तबाही, लगातार बढ़ रहा जलस्तर

जनपद मे गंगा की लहरें तबाही मचा रही है. बाढ़ का पानी हाई फ्लड लेबल की ओर बढ़ता जा रहा है. इससे बाढ़ एरिया के निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी पूरी तरह फैल गया है. गायघाट गेज पर नदी और हाई फ्लड लेबल 60.390 के बीच सिर्फ 76 सेमी का फासला है, जबकि जलस्तर में प्रति घंटे एक सेमी का बढ़ाव जारी है.