एसडीएम ने पुलिस व राजस्व विभाग को बेहतर तालमेल से समाधान दिवस के मामलों का निस्तारण करने का दिया आदेश

बैरिया के उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने संबंधित पुलिस अधिकारियों, राजस्व कर्मियों को पत्र लिखकर बेहतर तालमेल के साथ प्रकरणों के निस्तारण के लिए गुरुवार को निर्देशित किया है.
बताते चलें कि संपूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से सम्बधित बहुत सारे मामले आते हैं, और उनका समय से निस्तारण नहीं होने पर समाज में कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जा रही हैं. वहीं राजस्व कर्मी और पुलिस विभाग इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

बैरिया संपूर्णसमाधान दिवस पर जिलाधिकारी सौम्याअग्रवाल ने सुनी फरियादियों की फरियाद, 120 मामलों में सिर्फ 5 का हुआ निस्तारण

जिलाधिकारी ने सभी की शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जहां विवाद की स्थिति हो, वहां पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना करके सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं.

डीएम ने समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं, 125 मामलों में 5 का त्वरित निस्तारण

शनिवार को डीएम सौम्या अग्रवाल का जिले में पदभार के बाद बांसडीह में पहला समाधान दिवस रहा. इसकी अध्यक्षता डीएम ने की. तहसील सभागार स्थित में समाधान दिवस के दौरान 125 मामलों में 5 का त्वरित निस्तारण भी हुआ.

थाना समाधान दिवस पर एसडीएम , सीओ सुनी समस्याएं, कई मामलों का हुआ निस्तारण 

थाना समाधान दिवस बांसडीह में शनिवार को एक अलग ही अंदाज में लोगों का विश्वास देखा गया. नवागत उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ.