कवि सम्मेलन शह-बंद-ए- मुशायरा के आयोजन में झूमे श्रोतागण

प्रगतिशील साहित्यिक मंच ओझा कछुआ के तत्वधान में कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया. जिसमें छपरा, बिहार व उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने अपने-अपने हास्य, व्यंग काव्यों की प्रस्तुति से लोगों को देर रात तक आनंदित किया। श्रोताओं ने हास्य व व्यंग काव्यों का भरपूर लुफ्त उठाया तथा हंसते हंसते लोटपोट हो गए.

गड़हा महोत्सव में निरहुआ के गीतों पर खूब झूमे दर्शक

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ट्वेंटी ट्वेंटी गीत संगीत प्रतियोगिता के विजेता अनुभव सिंह ने अपनी गीतों से किया उसके बाद अनुभा राय ने फेंक दिहले थरिया गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. मनोहर सिंह के अंचरवा ओढइह असरवा पुरा के ने समां बांधा तो आलोक पांडेय ने जां से भी ज्यादा चाहा था जिसको गाकर युवाओं का आह निकाल दी.