गड़हा महोत्सव में निरहुआ के गीतों पर खूब झूमे दर्शक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नरहीं, बलिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गड़हा महोत्सव के आखिरी सोपान में आम्रपाली दूबे संग मंच पर आए आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने नयी झुलनी के छैंया बलम दुपहरिया बिताई द हो और बाबा के बुल्डोजर गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

 

उससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ट्वेंटी ट्वेंटी गीत संगीत प्रतियोगिता के विजेता अनुभव सिंह ने अपनी गीतों से किया उसके बाद अनुभा राय ने फेंक दिहले थरिया गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। मनोहर सिंह के अंचरवा ओढइह असरवा पुरा के ने समां बांधा तो आलोक पांडेय ने जां से भी ज्यादा चाहा था जिसको गाकर युवाओं का आह निकाल दी। अंकुश और राजा दोनों भाइयों ने विंध्याचली भवानी के महिमा से शुरू कर हम के फंसा ली बंगलिनिया हो गाकर ओत प्रोत कर दिया।

 

 

लंबे इंतजार के बाद मंच पर आईं शिल्पी राज ने बुलेट पर जीजा गाया तो आम्रपाली दूबे और डिंपल सिंह जैसी अभिनेत्रियां झूमने पर मजबूर हो गयीं , उसके बाद तो शिल्पी ने गोरे हंथवा पर नाम सजनवा के और झारस जब बार सैंया जी गाया तो दर्शक हाथों में रुमाल और गमछा लेकर उड़ानें लगे।

 

राधा श्रीवास्तव की चटनियां ए राजा सिलवट पर पीसीं और प्रणव कान्हा के नैन से नैन मिले को दर्शकों का खूब समर्थन मिला।

 

अनुपमा यादव और आम्रपाली दूबे ने पिया जी के मुस्की गाकर महफ़िल जमा दी गड़हा विकास मंच द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक श्रोता गायकों के स्वर लहरियों में गोता लगाते रहे।
(नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट)