सोमवार और शिवरात्रि के संयोग पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सावन माह के दूसरा सोमवार और संयोगवश शिवरात्रि भी. शिव मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए विशेष कर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में महिलाओं को भी अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लाइन में घंटों खड़े रहना पड़ा. नंगे पैर महिलाएं डोलची में पूजन सामग्री बिल्वपत्र, चंदन, रोरी अगरबत्ती, माचिस, भांग, गंगाजल, फूल, अक्षत के साथ मंदिर पहुंचते भगवान शिव का हर महादेव के साथ जलाभिषेक किया.

पहले सोमवार को बम बम बोली भृगु नगरी

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जनपद के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिला मुख्यालय पर स्थित राजा बलि द्वारा स्थापित बालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों को अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ा.

सावन के पहले दिन मंदिरों में उमड़े शिवभक्त

सावन के पहले दिन बुधवार को मंदिरों में शिवभक्तों का रेला उमड़ा. श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी का गंगाजल से अभिषेक किया. अपनी बारी का घंटों इंतजार किये श्रद्धालु. सुबह से ही शिव भक्त अपनी पारी के इंतजार में मंदिरों के बाहर घंटों खड़े रहे.

बाबाधाम के लिए बलिया से चल दिए शिवभक्त (फोटो - कृष्णकांत पाठक)

वर बउरहवा के निहोरा करे चलल कांवरियन के जत्था

सोमवार को बलिया से कई बसों, जीप, बोलेरो तथा अन्य वाहनों से भारी संख्या में शिवभक्त बाबा धाम के लिए रवाना हुए. यह जत्था सोमवार को चल कर सावन के पहले दिन बुधवार को बाबा धाम में जलाभिषेक करेगा. यह सिलसिला एक माह तक चलेगा. बलिया के शिव भक्तों ने सोमवार को बालेश्वर मंदिर, भृगु मंदिर तथा संकटमोचन मंदिर में पूजा आराधना करने के बाद बाबा धाम के लिए रवाना हुए.